एनबीटी न्यूज, मुरादनगर : रेलवे स्टेशन पर 4 दिन पहले ट्रेन की चपेट में आने से घायल हुए शख्स की शनिवार रात अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। डिफेंस कॉलोनी निवासी सच्चिदानंद ओझा सहारनपुर की ओर जा रही पैसेंजर ट्रेन से परिवार के साथ मुरादनगर आए थे। ट्रेन से निकलने के बाद बैग उतारते समय ट्रेन की चपेट में आ गए थे। इसमें उनका एक हाथ कट गया था। परिवारीजनों ने उन्हें गाजियाबाद के यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया था। दो दिन के उपचार के बाद उन्हें दिल्ली के जीटीबी अस्पताल रेफर कर दिया गया था।
Source: Uttarpradesh