छेड़छाड़ का केस कमजोर करने को दरोगा ने मांगे 50 हजार, ऑडियो वायरल

सीतापुर
उत्तर प्रदेश के सीतापुर में छेड़छाड़ के मामले में के पैसे मांगने का होने से हड़कंप मच गया है। आरोप है कि दरोगा ने मामले को हल्का बनाने के लिए 50 हजार रुपये मांगे थे लेकिन 13 हजार रुपये में बात तय हुई। जिस व्यक्ति पर का आरोप लगाया गया है, उसका कहना है कि सभी मुकदमे फर्जी तरीके से दायर किए गए हैं।

जानकारी के अनुसार, हरगांव थाने में एक युवती ने गांव के ही एक व्यक्ति पर छेड़छाड़ करने का मुकदमा 19 नवंबर को दर्ज कराया था। केस में फंसे आरोपी ने न्यायालय में हाजिर होकर अपनी जमानत करा ली। उसके बाद मामले के विवेचक एसआई रमेश कनौजिया द्वारा छेड़छाड़ के मामले को हल्का करने के लिए आरोपी से 50 हजार रुपयों की डिमांड की गई। जब आरोपी ने इतनी बड़ी रकम दे पाने में असमर्थता जाहिर की। आरोपी और दरोगा जी के बीच चर्चा के बाद मामला 13 हजार में सुलट गया। जिसके बाद आरोपी ने दरोगा को बानगी के तौर पर दो हजार रुपये भी दिए।

यह था मामला
आरोपी प्रदीप कुमार वर्मा ने बताया कि उसका उसके परिवार का चचेरी बहनों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है, जिसका मुकदमा न्यायालय में विचाराधीन है। उसकी बहन की थाने में पकड़ होने के कारण उसे और उसके परिवार की महिलाओं समेत आठ लोगों को छेड़छाड़ सहित अन्य धाराओं के फर्जी मुकदमे फंसा दिया गया। इसके बाद ने उसे और उसके पिता अर्जुन लाल को जेल भेज दिया। जिसके बाद जमानत पर वह 24 नवंबर को छूट कर आए थे। तब से मामले के विवेचक केस को रफा-दफा करने के लिए उससे 50 हजार की डिमांड कर रहे थे।

क्या बोले कप्तान
एसपी एलआर कुमार ने बताया कि एक ऑडियो वायरल होने का मामला संज्ञान में आया है। जिसकी जांच सीओ सदर को सौंपी गई है। अगर जांच में दरोगा दोषी साबित होता है तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Source: Uttarpradesh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *