फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग को लेकर सोमवार को राष्ट्रीय जाट एकता संगठन और भी विरोध में उतर आए। इस दौरान उन्होंने फिल्म के पोस्टर जलाए और सड़क जाम करने की चेतावनी दी। विरोध कर रहे लोगों का कहना है कि फिल्म में महाराजा सूरजमल के किरदार को गलत ढंग से दिखाया गया है इसलिए इस विवादित फिल्म को तत्काल बैन किया जाए।
प्रदर्शनकारियों ने सरकार से इसके लिए एक कमिटी बनाने की मांग की। उन्होंने कहा कि यदि किसी वंश या महान व्यक्ति पर कोई फिल्म बनाई जाती है तो उसे रिलीज करने से पहले उनके परिजन और समाज से अनुमति ली जाए। राष्ट्रीय जाट एकता संगठन ने मिलॉन्ज मॉल पर पोस्टर जलाए और अल्टिमेटम दिया कि पानीपत फिल्म में से जब तक महाराजा सूरजमल पर गलत तरीके से दर्शाए गए दृश्यों को नहीं हटाया जाता तब तक पूरी फिल्म को बैन कर देना चाहिए। अगर उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो वे मंगलवार को सड़क जाम करेंगे।
इस दौरान जाट समाज के समर्थन में मेरठ युवा व्यापार मंडल भी आ गया और सीएम के नाम ज्ञापन डीएम को सौंपा। समाजवादी पार्टी के नेता राजपाल सिंह के साथ लोगों ने फिल्म पानीपत के खिलाफ नारेबाजी की। पोस्टर फाड़े औऱ आग के हवाले कर दिया। इसके अलावा उन्होंने फिल्म में इतिहास से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुए बैन लगाने की मांग की।
Source: Uttarpradesh