मध्य प्रदेश हनी ट्रैप केस: जीतू सोनी का एक और अवैध बंगला ढहाया गया

इंदौरमध्य प्रदेश के चर्चित हनी ट्रैप मामले में पिछले 10 दिन से फरार चल रहे स्थानीय कारोबारी का बेशकीमती बंगला सोमवार को ढहा दिया गया। इस दौरान पुलिस बल की तैनाती भी की गई थी। (आईएमसी) के अधिकारियों ने बताया कि शहर की शांतिकुंज कॉलोनी में जितेंद्र उर्फ जीतू सोनी का करीब 1,500 फुट पर बना बंगला डेढ़ घंटे के अभियान में जमींदोज कर दिया गया।

अधिकारियों ने बताया कि यह बंगला शांतिकुंज कॉलोनी की उस जगह पर कथित रूप से अवैध कब्जा कर बनाया गया था, जो आईएमसी के स्वीकृत नक्शे में सार्वजनिक बगीचे के लिए तय थी। इस बारे में कॉलोनी के लोगों ने भी आईएमसी को शिकायत की थी। उन्होंने बताया कि सोनी के कनाड़िया रोड स्थित एक अन्य बंगले, गीता भवन चौराहा स्थित नाइट क्लब, साउथ तुकोगंज स्थित होटल और न्यू पलासिया स्थित रेस्तरां के कुछ हिस्सों के अवैध निर्माण बीते गुरुवार को हटाए गए थे।

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक सोनी को हनी ट्रैप समेत करीब 30 आपराधिक मामलों में कथित भूमिका के लिए ढूंढा जा रहा है। उसकी गिरफ्तारी पर 30,000 रुपये का इनाम घोषित है। सोनी शहर के एक सांध्य दैनिक के मालिक और प्रधान संपादक भी हैं। यह अखबार प्रदेश के कुख्यात हनी ट्रैप मामले में फंसे राजनेताओं और नौकरशाही से जुड़े रसूखदार लोगों से कथित रूप से संबंधित ऑडियो-विडियो पर आधारित खबरें पिछले कई दिनों से प्रकाशित और प्रसारित कर रहा था।

हनी ट्रैप मामले के शिकायतकर्ता और इंदौर नगर निगम के निलंबित अधीक्षण इंजीनियर हरभजन सिंह ने सांध्य दैनिक में छपी खबर को लेकर एफआईआर दर्ज कराई थी। इसके बाद 30 नवंबर की रात से सोनी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की शुरुआत की गई थी। हनी ट्रैप गिरोह की पांच महिलाओं और उनके वाहन चालक को भोपाल और इंदौर से सितंबर में गिरफ्तार किया गया था। गिरोह पर आरोप है कि वह खुफिया कैमरों से अंतरंग पलों के विडियो बनाकर अपने शिकारों को इस आपत्तिजनक सामग्री के बूते ब्लैकमेल करता था।

Source: Madhyapradesh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *