फ्लोरिडाअमेरिका के राष्ट्रपति ने शनिवार को कहा कि में इजराइल का उनसे अच्छा कोई और मित्र नहीं है। ट्रंप ने फ्लोरिडा में ‘अमेरिकन इजराइली काउंसिल नैशनल समिट’ में यहूदियों के लिए महत्वपूर्ण मामलों पर अपने रिकॉर्ड को रेखांकित किया।
ट्रंप ने अपने संबोधन की शुरुआत में अमेरिकी विदेश नीति को बदलने, यरुशलम को इजराली राजधानी के तौर पर मान्यता देने और अमेरिकी दूतावास को तेल अवीव से स्थानांतरित करने के अपने फैसले का जिक्र किया।
ट्रंप ने वर्ष 2016 में राष्ट्रपति पद की चुनाव प्रचार मुहिम में यह वादा किया था। ट्रंप ने कहा कि पूर्ववर्ती राष्ट्रपतियों ने दूतावास स्थानांतरित करने का वादा किया था लेकिन, ‘मुझे लगता है कि उनका ऐसा करने का कभी कोई इरादा ही नहीं था।’ उन्होंने कहा, ‘अन्य राष्ट्रपतियों के विपरीत मैंने अपना वादा पूरा किया।’
Source: International