प्रधानमंत्री झारखंड विधानसभा चुनाव के तीसरे दौर के मतदान से पहले सोमवार को बरही और इस्पात नगर बोकारो में दो चुनाव सभाओं को संबोधित करेंगे। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष भी सोमवार को ही हजारीबाग के बड़कागांव और रांची के बीआईटी मेसरा में दो चुनाव सभाएं करेंगे।
बीजेपी के प्रदेश संगठन महामंत्री दीपक प्रकाश ने बताया कि बदले कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री की पहली सभा 12.00 बजे बरही में होगी जिसके बाद वह दोपहर लगभग दो बजे बोकारो में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री दोनों जनसभाएं करने के बाद शाम लगभग 4 बजे दिल्ली लौट जाएंगे। राहुल गांधी का भी सोमवार को ही राज्य में चुनाव प्रचार का कार्यक्रम है और वह हजारीबाग के बड़कागांव में और रांची के बीआईटी मेसरा में दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
पढ़ें:
तीसरे चरण में 12 दिसंबर को है मतदान
राज्य विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में रांची समेत 17 सीटों के लिए 12 दिसंबर को मतदान होगा। इससे पहले प्रधानमंत्री दूसरे दौर के मतदान से पहले भी 3 दिसंबर को बीजेपी के चुनाव प्रचार के लिए खूंटी और जमशेदपुर पहुंचे थे। जमशेदपुर में स्वयं मुख्यमंत्री जमशेदपुर पूर्वी सीट से उम्मीदवार हैं जिन्हें उन्हीं के मंत्रिमंडल के सदस्य रहे सरयू राय ने भ्रष्टाचार के मुद्दों पर चुनौती दी है।
पढ़ें:
नीलकंठ सिंह मुंडा खूंटी से बीजेपी उम्मीदवार
खूंटी से बीजेपी ने रघुवर दास मंत्रिमंडल में मंत्री रहे नीलकंठ सिंह मुंडा को एक बार फिर अपना उम्मीदवार बनाया है। के प्रथम चरण से पहले भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी के चुनाव प्रचार की कमान स्वयं संभालते हुए 25 नवंबर को दो बड़ी रैलियां की थीं। इस दौरान प्रधानमंत्री ने डाल्टनगंज और गुमला में रैलियों को संबोधित किया था। इससे पूर्व विपक्ष की ओर से 2 दिसंबर को राहुल गांधी मोर्चा संभालने सिमडेगा पहुंचे थे और उन्होंने वहां पर एक रैली को संबोधित किया था।
कुल 81 सीटों के लिए हो रहा है चुनाव
झारखंड में पांच चरणों में कुल 81 सीटों के लिए चुनाव हो रहे हैं जिसमें पहले चरण के लिए 13 सीटों पर मतदान 30 नवंबर को हुआ। दूसरे चरण में 7 दिसंबर को राज्य की 20 विधानसभा सीटों पर 64.84 प्रतिशत मतदान रिकार्ड किया गया था। राज्य में तीसरे चरण के लिए 12 दिसंबर को, चौथे चरण के लिए 16 दिसंबर को और पांचवें एवं अंतिम चरण के लिए 20 दिसंबर को मतदान होगा। झारखंड विधानसभा चुनाव के पांचों चरणों की मतगणना 23 दिसंबर को की जाएगी।
Source: National