प्रयागराज
एलएलएम की छात्रा से दुराचार के आरोपी पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री स्वामी चिन्मयानन्द ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में जमानत अर्जी दाखिल की है। अदालत ने समय की कमी के कारण इस याचिका पर फिलहाल सुनवाई की तारीख नहीं दी है। माना जा रहा है कि अब बुधवार 30 अक्टूबर को सुनवाई हो सकती है।
एलएलएम की छात्रा से दुराचार के आरोपी पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री स्वामी चिन्मयानन्द ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में जमानत अर्जी दाखिल की है। अदालत ने समय की कमी के कारण इस याचिका पर फिलहाल सुनवाई की तारीख नहीं दी है। माना जा रहा है कि अब बुधवार 30 अक्टूबर को सुनवाई हो सकती है।
रेप पीड़िता के वरिष्ठ अधिवक्ता रवि किरण जैन ने बताया कि, जांच कर रही एसआईटी पीड़िता द्वारा नई दिल्ली के लोधी थाने में पहले की गयी शिकायत पर एफआईआर दर्ज नहीं कर रही है और धारा376 सी के तहत आरोप की जांच में इसे भी शामिल कर लिया गया है।
निचली अदालत से खारिज हुई जमानत अर्जी
बता दें कि विधि छात्रा ने पर उससे कई वर्षों तक रेप करने का आरोप लगाया है। फ़िलहाल स्वामी की निचली अदालत में जमानत अर्जी खारिज हो चुकी है। ऐसे में उन्होंने अब हाईकोर्ट में अर्जी दी गई है।
Source: Uttarpradesh