मथुरा, 24 अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में शराब के आदी ट्रैवल एजेंसी संचालक ने अपनी पत्नी को छठी मंजिल पर स्थित अपने फ्लैट से धक्का देकर नीचे गिरा दिया जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। आरोपी दिगंबर ट्रैवल्स एजेंसी चलाता है। मृतका के भाई का आरोप है कि आरोपी शराब का आदी है और शादी के बाद से ही वह उसकी बहन से मारपीट करता था। घटना बुधवार की रात करीब ढाई बजे घटी। जब आपस में लड़ाई के बाद दिगंबर ने खिड़की के पास खड़ी मीरा को धक्का दे दिया। पुलिस अधीक्षक (शहर) अशोक कुमार मीणा ने बताया कि गोवर्धन के जिखिनगांव निवासी गिर्राज सिंह के बेटे दिगंबर सिंह का विवाह 2005 में शेरगढ़ के गांव जैंतपुर निवासी इंदर सिंह की बेटी मीरा (34) से हुआ था। उनके दो छोटे बच्चे सानिया (12) और राहुल (9) भी हैं। प्रभारी निरीक्षक सदुवनराम गौतम ने बताया, ‘‘मृतका के भाई हरपाल की तहरीर पर दिगंबर सिंह के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी फरार है, उसकी तलाश की जा रही है।’’
Source: Uttarpradesh