लंदन में भारत के खिलाफ प्रदर्शन की इजाजत नहीं

लंदनब्रिटेन के अधिकारियों ने पाकिस्तान समर्थक प्रदर्शकारियों को दिवाली के मौके पर रविवार को कश्मीर को लेकर प्रदर्शन के लिए यहां के बाहर एकत्रित होने की अनुमति देने से इनकार कर दिया।

गौरतलब है कि बुधवार को प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने ‘हाउस ऑफ कॉमन्स’ में सांसदों को बताया था कि ऐसे प्रदर्शनों के दौरान किसी भी प्रकार की हिंसा को ‘कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।’ भारतीय मिशन के एक प्रवक्ता ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा, ‘उन्हें उच्चायोग के बाहर एकत्रित नहीं होने दिया जाएगा।’

इससे पहले 15 अगस्त को इन्हीं समूहों के प्रदर्शन के दौरान झड़पें हुई थीं, लिहाजा हिंसा की आशंका के मद्देनजर जरूरी पाबंदिया लगाई गई हैं। ऐसे में प्रदर्शनकारियों के मार्च को कथित रूप से ट्राफलगर स्क्वॉयर पर रोक दिया जाएगा। हालांकि मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने पाबंदियों की पुष्टि नहीं की है।

Source: International

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *