रिलीज़ हुआ सूरज पंचोली का सिंगल 'डिम डिम लाइट'

सिंगल म्यूजिक विडियो के लिए यह साल उम्मीदों से भरा रहा है। इस कड़ी की अगली पेशकश है, बॉलिवुड अभिनेता और निर्माता के म्यूजिक लेबल जस्ट म्यूजिक की ”, इस रोमांटिक सिंगल में ऐक्टर और ब्राजील की ऐक्ट्रेस-मॉडल लारिसा बोन्सी दिखाई देंगी। चार्टबस्टर फेस्टिवल बैंगर चूड़ियां के बाद जस्ट म्यूजिक के इस नए गाने को खूब पसंद किया जा रहा है।

हमसे हुई बातचीत में सूरज बताते हैं, ‘मुदस्सर खान के निर्देशन तथा राहुल जैन द्वारा लिखे और गाए गए इस गाने को कपल लंदन के खूबसूरत जगहों पर मौज-मस्ती करते हुए शूट किया गया है। इस गाने की शूटिंग मेरे लिए हॉलीडे जैसी थी। जैकी भगनानी मेरे दोस्त हैं और जब उन्होंने इस गाने के लिए मुझे ऑफर किया तो मैं तुरंत तैयार हो गया। इस गानें को लंदन की बर्फीली ठंठ में शूट किया गया है। आप कह सकते हैं कि मेरे काम में बर्फीले लोकेशन का बड़ा योगदान है। पहली फिल्म हीरो, रिलीज के लिए तैयार फिल्म और अब इस गाने डिम डिम लाइट को भी बर्फीले लोकेशन में फिल्माया गया है।’

सूरज आगे कहते हैं, ‘डिम डिम लाइट कैची सॉन्ग है और इसे एक बार सुनने के बाद लोग बार-बार सुनेंगे। जैकी और उनका यह लेबल म्यूजिक इंडस्ट्री में बदलाव का काम कर रहे हैं। मुझे खुशी है कि मुझे जैकी की टीम के साथ काम करने का मौका मिला।’ गाने की कहानी बताते हुए सूरज कहते हैं, ‘एक लड़का है, जो लड़की को बहुत चाहता है, वह इस गाने के जरिए उसे बता रहा है कि वह लड़की उसकी लाइफ में कितनी अहमियत रखती है।’

जैकी भगनानी के लेबल जस्ट म्यूजिक की पिछली चर्चित रिलीज़ चूड़ियां, तकदा रवा और प्राडा थे। तकदा रवा में विशाल मिश्रा, प्राडा में आलिया भट्ट और चूड़ियां में खुद जैकी भगनानी के साथ इंटरनेशनल डांसिंग सेंसेशन डिट्टो नजर आ चुके हैं। सूरज पंचोली इन दिनों अपनी रिलीज़ के लिए तैयार फिल्म ‘सैटलाइट शंकर’ के प्रमोशन में भी जुटे हैं। सूरज की यह फिल्म 15 नवंबर को रिलीज़ होगी।

Source: Bollywood

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *