बाजार में गोबर से बने दीयों की बढ़ी मांग

रायपुर : बिहान गरियाबंद की दीदियों द्वारा गौठनों से प्राप्त गोबर से निर्मित दिये, धूप, गमला व अन्य उत्पाद का जिले के बीच मार्किट में आज से चार दिवसीय बिहान बाज़ार का शुभारंभ किया गया ।

प्रथम दिवस रायपुर संभाग के आयुक्त जी. आर. चुरेन्द्र, कलेक्टर, सीईओ ज़िला पंचायत, पूर्व विधायक संतोष उपाध्याय, अशोक बजाज, जिला पंचायत उपाध्यक्ष पारश ठाकुर सहित शहरवासियों द्वारा दीये व अन्य सामग्रियों को क्रय कर महिलाओं को प्रोत्साहित किया गया । आज की कुल विक्री 7800 रू हुई।

Source: Chhattisgarh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *