नोएडा, 23 अक्टूबर (भाषा) शहर में सलारपुर गांव के पास बुधवार की सुबह एक निजी बस में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई, हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। मुख्य दमकल अधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बुधवार को बताया कि एक निजी बस का चालक आज सुबह अपनी बस में सीएनजी गैस डलवाने सेक्टर 82 स्थित सीएनजी पंप जा रहा था। लेकिन सलारपुर के पास बस में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। उन्होंने बताया कि घटना के समय बस में कोई सवारी मौजूद नहीं थी। चालक ने बस से कूद कर अपनी जान बचाई। सिंह ने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर दमकल विभाग की 2 गाड़ियां पहुंचीं। लेकिन तब तक बस पूरी तरह से जल गई थी। उन्होंने बताया कि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
Source: Uttarpradesh