Bएनबीटी न्यूज, गाजियाबाद : Bफ्रंटियर मेल ट्रेन में बम विस्फोट करने वाले आरोपित अब्दुल करीम उर्फ टुंडा के मामले में सोमवार को सीबीआई कोर्ट में सुनवाई होनी थी। टुंडा को एक केस में सुनवाई के लिए हैदराबाद भेजा गया। इसकी वजह से वह कोर्ट में पेश नहीं हो सका। इस कारण सुनवाई नहीं हो सकी। मामले में अगली सुनवाई एक नवंबर को होगी।
जानकारी के अनुसार, वर्ष 1997 में दिल्ली से गाजियाबाद आ रही फ्रंटियर मेल ट्रेन में बम विस्फोट हुआ था। इसमें एक सिपाही समेत कई लोग घायल हो गए थे। जीआरपी ने मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच की। जांच में पता चला कि बम विस्फोट की घटना पिलखुवा निवासी अब्दुल करीम उर्फ टुंडा ने अंजाम दिया। इसके बाद पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी, लेकिन टुंडा को गिरफ्तार नहीं किया जा सका। करीब 3 साल पहले दिल्ली पुलिस ने टुंडा को भारत नेपाल बॉर्डर से गिरफ्तार किया था। केस की सुनवाई तभी से गाजियाबाद कोर्ट में चल रही है।
Source: Uttarpradesh