कांग्रेसी पार्षद ने वोटर्स को रिझाने खेला नया दांव,अपनी ही सरकार के खिलाफ बोला हल्ला

कुशल चोपड़ा : बीजापुर : नगरपालिका चुनाव से ठीक पहले शांतिनगर वार्ड के कांग्रेसी पार्षद पुरूषोत्तम सल्लूर ने अभी से अपने वोटर्स को रिझाने दांवपेंच शुरू कर दी है।वार्ड की समस्याओं को लेकर उन्होंने खुद लोगों को लेकर रैली ही नहीं निकाली, बल्कि क्षेत्रीय विधायक विक्रम शाह मण्डावी के घर के सामने नारेबाजी भी की।

पार्षद पुरूषोत्तम सल्लूर बुधवार की दोपहर बड़ी संख्या में वार्ड के लोगों को रैली की शक्ल में लेकर विधायक निवास के सामने पहुंचे। विधायक विक्रम मण्डावी अभी चित्रकोट उप चुनाव के चलते यहां मौजूद नहीं हैं।ऐसे में वार्ड के लोगों ने वहां कुछ देर रूककर नारेबाजी की और पट्टे की मांग की।इसके बाद कलेक्टोरेट के सामने भी वार्ड के लोगों ने नारेबाजी की। मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन पार्षद पुरूषोत्तम सल्लूर ने कलेक्टर केडी कुंजाम को सौंपा।ज्ञापन में कहा गया है कि शांतिनगर की मुख्य सड़क 2009 में 1500 मीटर बनाई गई थी,ये अभी जर्जर हो गई है। इसके निर्माण की जरूरत है।

ज्ञापन में ये भी बताया गया कि शांतिनगर में चट्टान है और भूजल स्त्रोत नहीं है।इससे पेयजल के लिए दिक्कत होती है।वार्डवासियों ने कलेक्टर से पाइप लाइन के जरिये जलापूूर्ति की मांग की।

बता दें कि सलवा जुड़म के दौरान बेदखल होकर गांवों से आकर कई परिवार शांतिनगर में बस गए। यहां की 80 फीसदी आबादी अनुसूचित जाति एवं जनजाति के परिवारों की है। पट्टा नहीं होने से उन्हें बेदखली का डर सताता रहता है। वार्ड के लोगों ने पट्टे की मांग भी की।

वार्ड नंबर 07 शांतिनगर के पार्षद पुरूषोत्तम सल्लूर का कहना है कि 15 साल से छग में भाजपा की सरकार थी और 10 साल तक पालिका में भाजपा का कब्जा था। इस दौरान शांतिनगर के लोगों ने पट्टे की मांग कई बार की लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। वे मुख्यमंत्री का ध्यान आकर्षित करना चाहते हैं और इसलिए ये रैली निकाली गई। उन्हें वार्ड के लोगों की फिक्र है। दलगत राजनीति से उपर उठकर वे वार्ड की सोच रहे हैं।

Source: Chhattisgarh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *