नए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री यशवंत कुमार ने सम्हाला कार्यभार

रायपुर, 5 मई 2025

भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के अनुमोदन के बाद छत्तीसगढ़ के नवनियुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री यशवंत कुमार ने अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया है। उन्होंने कार्यभार ग्रहण करने के बाद सीईओ कार्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों का परिचय प्राप्त कर उनके कार्यों के बारे में जाना। उन्होंने  वर्तमान में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा संचालित गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी ली। श्री कुमार ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों से टीम भावना से काम करते हुए निर्वाचन में राज्य की उत्कृष्ट पहचान को बनाए रखने को कहा।

नए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री यशवंत कुमार को कार्यभार सौंपते हुए निवर्तमान मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती रीना बाबासाहेब कंगाले ने कहा कि सीईओ का कार्यकाल उनके प्रशासनिक जीवन का सबसे लम्बा कार्यकाल रहा। सीईओ कार्यालय के अधिकारियों-कर्मचारियों के सहयोग और टीम वर्क से छत्तीसगढ़ ने निर्वाचन में राष्ट्रीय स्तर पर अपनी अलग पहचान बनाई है। राज्य शासन ने श्रीमती कंगाले की खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के सचिव के रूप में नई पदस्थापना की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *