महात्मा गांधी के विचारों पर चलने लोगो को किया प्रेरित …कलेक्टर के.डी. कुंजाम…डिप्टी कलेक्टर उमेश पटेल व अधिकारी कर्मचारी थे उपस्थित

बीजापुर : दिनांक 15अक्टूबर 2019, बीजापुर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में गांधी विचार पदयात्रा बीजापुर जिले के ग्राम पंचायत ईटपाल के ग्राम जैतालूर मे आयोजित किया गया है। जिला कार्यालय से होकर समारोह स्थल जैतालूर तक कलेक्टर के.डी. कुंजाम,मुख्यकार्यपालन अधिकारी पोषण लाल चन्द्राकर, जिला पंचायत सदस्य  नीना उददे,जनपद सीईओ प्रदीप वैध एवं डिप्टी कलेक्टर उमेश पटेल, राणा,तहसीलदारबीजापुर,आवापल्ली,सहित अधिकारी कर्मचारी एवं स्कूली छात्र-छात्राएं ने महात्मा गांधी जी की विचार पदयात्रा रैली निकाली। उसके पश्चात समारोह स्थल में महात्मा गांधी जी के प्रतिमा पर पूजा अर्चना कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। समारोह स्थल में सभा को सम्बोधित करते हुए कलेक्टर श्री कुंजाम ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवनी को याद किया एवं उनके मार्गदर्शन और विचारों पर चलने को लोगों को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी के विचारधारा ,रास्ते पर चलकर से ही देश की तरक्की होगी। कलेक्टर कुजाम ने कहा कि महात्मा गांधी  का स्वच्छता पर विशेष ध्यान था। जिला पंचायत सदस्य  नीना उददे ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी  ऐसे महान व्यक्ति थे जो देश के हित में काम करते थे उन्होंने हमेशा देश की तरक्की के लिए संघर्ष किए। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी जी के प्रयासों को पूरा करने के लिए विचार पदयात्रा निकालकर स्वच्छता का संदेश दे रहे है। आप सभी लोग महात्मा गंाधी जी के विचारो पर चलकर स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें एवं पोषण अभियान में भागीदारी बनकर लाभ लेते हुए स्वच्छ एवं स्वस्थ रहने को कहा। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि एवं स्कूली छात्र-छात्राएं सहित बड़ी सख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Source: Chhattisgarh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *