रायपुर : दिनांक 15अक्टूबर 2019, गुप्ता सूत्रों से पता चला है कि पचपेड़ी नाका में वाहन चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति मोटर सायकल न. Cg 0, cx 4072 में था ,पुलिस को देख कर भागने लगा, पुलिस द्वारा दौड़ाकर पकड़ने पर तलाशी लीं गई तो वाहन से 10 किलो गांजा बरामद किया गया जो मल्कानगिरी से बिलासपुर लेकर जा रहा था ।
Source: Chhattisgarh