इंदौर, 15 अक्टूबर (भाषा) मध्यप्रदेश सरकार ने सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र में निवेश को रफ्तार देने के लिये यहां 116 करोड़ रुपये की लागत से नया आईटी पार्क विकसित किया है। इसके साथ ही, सूबे की आर्थिक राजधानी में दशक भर में सरकारी स्तर पर विकसित आईटी पार्कों की तादाद बढ़कर तीन पर पहुंच गयी है। अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि प्रदेश सरकार के यहां 18 अक्टूबर को आयोजित निवेशक सम्मेलन “मैग्नीफिसंट मध्यप्रदेश” की पूर्व संध्या पर मुख्यमंत्री कमलनाथ सिंहासा क्षेत्र में बनाये गये नये आईटी पार्क का लोकार्पण करेंगे। अधिकारियों ने बताया कि नया आईटी पार्क 107 एकड़ पर विकसित किया गया है। इसके 41 भूखंडों में से 17 भूखण्ड विभिन्न आईटी कंपनियों को पहले ही आवंटित किये जा चुके हैं। प्रदेश सरकार यहां क्रिस्टल आईटी पार्क और अतुल्य आईटी पार्क के नाम से सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र के दो परिसर पहले ही तैयार कर चुकी है। क्रिस्टल आईटी पार्क को आईटी सेज (विशेष आर्थिक क्षेत्र) का दर्जा हासिल है और सूचना प्रौद्योगिकी के इस बड़े केंद्र से सॉफ्टवेयर निर्यात का सिलसिला वर्ष 2012 से शुरू हुआ था।
Source: Madhyapradesh