रूसी युद्धक विमानों द्वारा सीरिया में विद्रोहियों के कब्जे वाले क्षेत्र में इस साल मई में 12 घंटे के भीतर 4 अस्पतालों पर बमबारी किए जाने की अमेरिकी अखबार की रिपोर्ट को रूस ने सोमवार को खारिज किया। के दावे को निराधार करार देते हुए रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा कि अखबार द्वारा उपलब्ध कराए गए कथित साक्ष्य की कीमत उतनी भी नहीं है जितने पन्ने पर यह छपा है।
न्यू यॉर्क टाइम्स की खबर में किया गया था दावा
खबर के अनुसार ‘नबज अल-हयात सर्जिकल अस्पताल’ पर हमले की आशंका के चलते कर्मचारियों ने उसे 3 दिन पहले (हमले से) ही खाली कर दिया था। 12 घंटे के भीतर किए गए इन हमलों की शुरुआत 5 मई को हुई थी। रूस के ‘ग्राउंड कंट्रोलर’ ने पायलट को अस्पताल की सटीक जानकारी दी थी। उसी ने हमले करने का निर्देश भी दिया था, जिसके बाद पायलट ने बमबारी की। इससे कुछ किलोमीटर दूर ‘कफर नबल सर्जिकल अस्पाल’ पर भी थोड़ी देर बाद कई बम गिराए गए।
पढ़ें : UN महासचिव ने अस्पताल पर हमले की जांच के दिए थे आदेश
इसके अलावा रूस के युद्धक विमानों ने उन 12 घंटे के भीतर ‘कफर जिता केव अस्पताल’ और ‘अल-अमल ऑर्थोपेडिक अस्पताल’ को भी निशाना बनाया। संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने अस्पतालों पर हुए हमलों को लेकर पिछले महीने आंतरिक जांच शुरू करने की घोषणा भी की थी। रूसी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता इगोर कोनाशेंकोव ने कहा कि आतंकवादियों और ब्रिटिश सुरक्षा सेवाओं द्वारा की जाने वाली छेड़छाड़ का शिकार है।
असद सरकार और कुर्दों के बीच हुआ समझौता
रविवार की देर रात कुर्दिशों के नेतृत्व में सीरियन डेमोक्रैटिक फोर्सेज (एसडीएफ) ने सीरिया की बशर अल असद सरकार से समझौता किया। समझौते के तहत सीरिया की संप्रभुता की रक्षा के बात पर दोनों दल सहमत हो गए। डील के तहत समझौता किया गया है कि देश के उत्तर-पूर्वी इलाके में सोमवार को तुर्की के आक्रमण को रोका जाएगा और इसमें सीरियन अरब फोर्स साथ देंगे। हालांकि, इन सबके बीच एक दिलचस्प स्थिति यह है कि सीरिया में एक तरह से रूस को अमेरिका का साथ मिल गया है।
Source: International