पुका बीच पर 2 बार बिकीनी में पहुंची थी महिला पर्यटक
डेली मेल में छपी रिपोर्ट के अनुसार, ‘पुका बीच पर थोंग बिकीनी (सिर्फ स्ट्रिप हो जिस बिकीनी में) महिला 2 बार पहुंची।’ कुछ लोगों ने टिंग के इस स्टनिंग अवतार की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर कर दी जो देखते ही देखते वायरल हो गई। हालांकि, बीच पर हॉलिडे मनाने आई टिंग की तस्वीरों पर प्रशासन का ध्यान गया और उन पर जुर्माना लग गया।
अश्लीलता फैलाने के आरोप में अरेस्ट
प्रशासन ने टिंग के होटल जाकर उन्हें गिरफ्तार किया। फिलहाल यह पता नहीं चल सका है कि महिला पर किन आरोपों के तहत केस दर्ज किया गया है। माना जा रहा है कि फिलिपींस के कानूनों के तहत अश्लीलता फैलाने के आरोप में उन्हें अरेस्ट किया गया।
पुलिस ने कहा, ‘हमारे समाज में यह व्यवहार स्वीकार नहीं’
पुलिस चीफ ऑफ मलय जेस बेलन ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए कहा, ‘बहुत से पर्यटकों और स्थानीय लोगों ने महिला की तस्वीरें लीं थी। गुरुवार और शुक्रवार को महिला बिकीनी के नाम पर सिर्फ एक स्ट्रिप में आईं। हमारे रूढ़िवादी समाज के लिहाज से यह परिधान ठीक नहीं है। हम ऐसे व्यवहार को स्वीकार नहीं कर सकते हैं।’
महिला पर लगाया गया जुर्माना
कुछ पर्यटकों को यह सजा काफी सख्त लग रही है और उनका कहना है कि शायद नहीं पहनने के नियम के बारे में महिला को जानकारी न हो। टिंग पर 38.30 पाउंड का जुर्माना लगाकर छोड़ दिया गया। उन्हें यह रकम महिला को यह रकम टापू से रवाना होने से पहले चुकाने का निर्देश दिया गया।
Source: International