मध्य प्रदेशः कार ऐक्सिडेंट में नैशनल लेवल के 4 हॉकी खिलाड़ियों की मौत, 3 घायल

होशंगाबाद
मध्य प्रदेश के होशंगाबाद जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक कार हादसे में राष्ट्रीय स्तर के चार हॉकी खिलाड़ियों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, दुर्घटना में तीन लोग घायल हुए हैं, जिन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में एक की हालत नाजुक बताई जा रही है। सीएम कमलनाथ ने हादसे पर गहरा दुख जताया है और पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है।

7 खिलाड़ी कार में थे सवार
सूत्रों के अनुसार, दुर्घटना जिले के रैसलपुर गांव के पास सोमवार की सुबह हुई। हादसे के वक्त कार में 7 हॉकी खिलाड़ी सवार थे। वे सभी मेजर ध्यानचंद हॉकी टूर्नमेंट खेलने होशंगाबाद आए थे। पुलिस ने बताया कि इटारसी की ओर जाते वक्त उनकी कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई, जिसमें चार राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों की मौत हो गई।

मृतक खिलाड़ियों की पहचान इंदौर के रहने वाले शाहनवाज खान, इटारसी निवासी आदर्श हरदुआ, जबलपुर के आशीष लाल और ग्वालियर के रहने वाले अनिकेत के रूप में हुई है। चारों भोपाल के एमपी स्पोर्ट्स अकैडमी के हॉकी खिलाड़ी थे। वहीं, हादसे में गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल खिलाड़ियों में एक की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है।

सीएम कमलनाथ ने जताया दुख
प्रदेश के सीएम कमलनाथ ने हादसे पर दुख जताते हुए पीड़ितों के परिवार को हर संभव मदद देने का निर्देश दिया है। सीएम ऑफिस की ओर से किए गए ट्वीट में कमलनाथ ने कहा, ‘टूर्नमेंट में शामिल होने जा रहे हॉकी खिलाड़ियों के वाहन की रैसलपुर गांव के पास दुर्घटना होने की ख़बर बेहद दुखद है। दुर्घटना में मृत खिलाड़ियों के परिवारों के प्रति मेरी शोक संवेदनाएं।’

इटारसी जाते वक्त हुआ हादसा
सीएम ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की और उनका इलाज कराने तथा पीड़ितों के परिवारों को हरसंभव मदद देने का निर्देश दिया। बताया जा रहा है कि टूर्नमेंट में हिस्सा लेने आए कुछ खिलाड़ियों के ठहरने की व्यवस्था इटारसी में की गई थी। ये खिलाड़ी वहीं जा रहे थे कि रास्ते में हादसे का शिकार हो गए। होशंगाबाद डीएम ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

Source: Madhyapradesh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *