कांग्रेस की दो केंद्रीय मंत्री बनाने की मांग पर विधायक मोतीलाल साहू का पलटवार

रायपुर। रविवार को मोदी कैबिनेट का ऐलान हुआ, जिसमें छत्तीसगढ़ से सांसद तोखन साहू को केंद्रीय राज्य मंत्री बनाया गया है. राज्य में बीजेपी ने लगातार दो बार 11 में से 10 सीटें जीती हैं. ऐसे में राज्य से सिर्फ एक मंत्री बनाए जाने पर कांग्रेस ने मांग की है कि राज्य से दो केंद्रीय मंत्री बनाए जाएं. जिस पर विधायक मोतीलाल साहू ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस को अपने गिरेबान में झांकना चाहिए. ताम्रध्वज साहू को मुख्यमंत्री बनाया जाने वाला था, लेकिन कांग्रेस ने एक भी वादा पूरा नहीं किया.

सांसद तोखन साहू को मोदी मंत्रिमंडल में जगह मिलने पर विधायक मोतीलाल साहू ने कहा कि मंत्रिमंडल गठन में छत्तीसगढ़ को मौका मिला है. परिवार का कोई सदस्य आगे बढ़ता है तो खुशी होती है.

विधायकों की समीक्षा बैठक को लेकर उन्होंने कहा कि अभी शपथ हुआ है, अब आगामी समय पर चर्चा करेंगे कि जो 11 में से 10 सीट जीते एक में हार हुई है. उसको लेकर मंथन प्रयास होगा कि अगली बार उस कमी को दूर कर लेंगे.

ग्रामीण विधान सभा के कई क्षेत्रों में पानी की समस्या को लेकर कहा कि शहर में अमृत मिशन चल रहा है. गांव में नल जल योजना चल रहा है. प्रधानमंत्री जल पहुंचाने नल लगा रहे हैं. 5 सालों में इन योजनाओं को कांग्रेस ने बंटाधार कर दिया. 5 साल में कार्य को प्रगति देते तो यह समस्याएं जो हैं पेयजल को लेकर कहीं ना कहीं कांग्रेस अकर्मण्यता रहा. इस वजह से समस्या गंभीर बना हुआ है. अब चुनाव और आचार संहिता खत्म हो गया है. जनहित के लिए ध्यान दिया जाएगा. बहुत जल्द समस्या सुलझा लिया जाएगा.

ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ते प्रदूषण को लेकर कहा कि पर्यावरण प्रदूषण बड़ा चिंता का विषय है. चाहे जल प्रदूषण, वायु प्रदूषण और ध्वनि प्रदूषण हम इसे लेकर लगातार चर्चाएं कर रहे है. औद्योगिक कारोबारियों से चर्चा करेंगे पर्यावरण को लेकर हम काम कर रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *