पूर्वी भारत में मिलेंगे ज्यादा अच्छे परिणाम, बिहार की सभी 40 सीटों पर होगी BJP की जीत- PM मोदी

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को पश्चिम बंगाल में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करने के बाद बिहार की राजधानी पटना पहुंचे. जहां उन्होंने दो किलोमीटर लंबा रोड शो किया. इस दौरान उन्होंने बिहार की सभी 40 लोकसभा सीटों पर जीतने का दावा किया. साथ ही पूर्वी भारत में भाजपा के पक्ष में अच्छे नतीजे आने की उम्मीद जताई.

पटना में रोड शो के दौरान एक रिपोर्टर के सवाल पर पीएम मोदी ने कहा कि एनडीए के 400 पार करने का दृढ़ संकल्प है और बिहार ने भी नई रंग और ताकत भरी है. पूरे देश में जो माहौल है, वही माहौल यहां का है. भारत का विकास करना है तो हमें पूर्वी भारत को विकसित करना होगा…पूर्वी भारत को ग्रोथ इंजन बनाना चाहिए. उन्होंने कहा पिछले 10 साल में हमारी सरकार ने भारत के पूर्वी राज्यों में स्वास्थ्य, शिक्षा, इंफ्रास्ट्रक्चर सहित हर क्षेत्र पर विशेष ध्यान दिया है. पूर्वी भारत में इस बार पहले से ज्यादा सीटें मिलेगी. जैसे तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, असम में पहले से ज्यादा सीटें मिलेगी. इस बार एनडीए बिहार की सभी 40 सीटों पर जीत हासिल करेगी.

BJP ने देश को दिया मजबूत सरकार का मॉडल

प्रधानमंत्री ने आगे कहा, भाजपा ने देश को एक मजबूत सरकार का मॉडल दिया है. देश ने कांग्रेस, लेफ्ट और मिली-जुली सरकारों का मॉडल देखा है. देश ने एक गतिशील और निर्णायक सरकार देखी है. देश ने रिस्क लेने वाली सरकार देखी है और आज हम उसी के आधार पर आगे बढ़ रहे हैं.

प्रधानमंत्री ने महिला वोटर्स के मुद्दे पर उन्होंने कहा- कि महिला सशक्तीकरण पर यह मेरा कमिटमेंट है और मैंने जी-20 समिट में लीड लिया है, वूमेन लीड डेवलपमेंट और इसके लिए हमें महिलाओं को अवसर देना चाहिए…हमने गांव में ड्रोन दीदी बनाई. इसके अलावा सेना में महिलाओं के लिए द्वार खोले, एयर फोर्स में महिलाओं को पायलट बनाया. हमने सीमा पर देश की बेटियों को भेजा. सियाचिन में हमारी बेटियां देश की रक्षा कर रही हैं. देश की विकास यात्रा के लिए महिलाओं का विकास बेहद जरूरी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *