उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की…कहा-घटना में जो दोषी है, वो जंगल के किसी भी कोने में क्यों ना हो, छूटेंगे नहीं

रायपुर/ बुधवार को नारायणपुर जिले में आईईडी ब्लास्ट में सक्ती जिले के हसौद निवासी कमलेश साहू शहीद हुए थे. जिनके परिजनों से मिलने के लिए गुरुवार को उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा हसौद पहुंचे. जहां उन्होंने शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने शहीद के पिता से गले लगकर सांत्वना व्यक्त की. साथ ही ईश्वर से दुख की इस घड़ी में शहीद के परिजनों को इस दर्द को सहने के लिए प्रार्थना की.

हसौद से लौटे उप मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से चर्चा में बताया कि शहीद जवान कमलेश साहू के परिजनों से मुलाकात की. वहां उनकी पत्नी और बहन को बिलखते देखा. वे पार्थिव शरीर के गाल को थपथपा कर उठाने की कोशिश कर रहे थे. बहुत मार्मिक और कष्टदायी है. ऐसा हरगिज नहीं होना चाहिए.

डिप्टी सीएम ने कहा कि नक्सली ऐसा क्यों करते है, क्यों बम फोड़ते हैं, क्यों गोली चलाते हैं, किसने उनको अधिकार दे दिया. उस परिवार का दुख कौन देख सकता है. घटना में जो दोषी है जंगल के किसी कोने में हो वो छूटेंगे नहीं. बातचीत के लिए कोई भी सरकार हो सौ बार तैयार है. लेकिन गोलीबारी कोई करेगा तो थोड़ी बात बनती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *