हरेली महोत्सव में शामिल हुए अटल श्रीवास्तव, अभय नारायण राय

छत्तीसगढ़ की पहली तिहार हरेली के अवसर पर जिला प्रशासन, नगर निगम द्वारा आयोजित छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक में मुख्य अतिथि संसदीय सचिव व विधायक की उपस्थिति में आयोजित कार्यक्रम में छ.ग.पर्यटन मंडल अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, अरपा बेसिन विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष अभय नारायण राय, जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण सिंह चौहान, जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष प्रमोद नायक, सभापति शेख नजरूद्दीन, शहर कांग्रेस के महामंत्री समीर अहमद, देवेन्द्र सिंह बाटू शामिल रहे।
बहतराई स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पर्यटन मंडल अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव ने कहा कि भूपेश बघेल सरकार बनने के बाद छत्तीसगढ़ में तीज-त्यौहार, छ.ग. के पारम्परिक खेल पूरे देश में अपनी पहचान बना रहे हैं।
मुख्यमंत्री आवास सहित हरेली उत्सव पूरे प्रदेश के प्रत्येक जिलों में मनाया जा रहा है। किसानों का यह पारम्परिक त्यौहार अब छत्तीसगढ़ प्रदेश की पहचान बन चुका है। इस अवसर पर राजीव युवा मितान के सदस्य उपस्थित थे। अटल श्रीवास्तव, प्रमोद नायक सहित सभी नेता गेड़ी का लुफ्त उठाते नजर आये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *