कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल ने पार्टी को लेकर बड़ा बयान

रायपुर। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल ने पार्टी को लेकर बड़ा बयान दिया है। वेणुगोपाल ने कहा कि महाधिवेशन में कृषि, राजनीतिक मामलों, अर्थव्यवस्था समेत अहम विषयों पर चर्चा होगी। साथ ही कहा कि 2023 और 2024 चुनाव के लिए हम पूरी तरह तैयार हैं। भाजपा के लोग भी जानते हैं, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस कम बैक कर रही है। इसीलिए इस तरह के तमाशे हो रहे हैं। अधिवेशन की तैयारियां बहुत शानदार ढंग से हो रही है। कांग्रेस का अधिवेशन ऐतिहासिक होगा।

AICC डेलिगेट्स का आगमन कल से
कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन 24 से 26 फरवरी तक नवा रायपुर में आयोजित होगा। वहीं 26 फरवरी को जोरा में बड़ी आगराभा का भी आयोजन रखा गया है। इसमें शिरकत करने के लिए AICC डेलिगेट्स का आगमन कल से शुरू हो जाएगा। माना जा रहा हे कि कल 75 डेलिगेट रायपुर पहुंच रहे हैं। PCC ने एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन में हेल्प डेस्क बनाया है। टोल फ्री नंबर भी जारी किया गया है। इसके साथ ही राजीव भवन में कंट्रोल रूम भी बनाया गया है।

बड़ा अरेंजमेंट किया गया है
बता दें कि AICC के प्रभारी गहाराचिव केसी वेणुगोपाल रायपुर में हैं। यहां होने जा रहे कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन की तैयारियों को लेकर उन्होंने कहा कि अधिवेशन को लेकर तमाम तरह की तैयारियां पूरी हो गई है। बड़ा अरेंजमेंट किया गया है।

ED और सीबीआई का डर नहीं
कांग्रेस नेताओं के यहां Ed की रेड को लेकर वेणुगोपाल ने कहा कि हमें पहले से मालूम था, जब भी कांग्रेस पार्टी कोई बड़ा आयोजन करती है। बीजेपी, ईडी और सीबीआई का दुरुपयोग करती है। कांग्रेस पार्टी ED और सीबीआई से डरने वाली नहीं है।
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पीसीसी चीफ मोहन मरकाम, प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा के साथ सभा स्थल का भी जायजा लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *