- जोन स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता आयान श्रीवास्तव ने जीता गोल्ड मेडल
बिलासपुर ! ग्रेट इंडिया स्कूल रायपुर में आयोजित सीबीएसई ईस्ट जोन के जोनल स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में जैन इंटरनेशनल स्कूल बिलासपुर के कक्षा 6वीं के छात्र आयान श्रीवास्तव ने गोल्ड मेडल जीत कर शहर का गौरव बढ़ाया। आयान श्रीवास्तव का चयन राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता जो कि विजयवाड़ा आंध्रप्रदेश माह जनवरी 2023 में हुआ। यह तीरंदाजी राष्ट्रीय प्रतियोगिता जिसमें 200 खिलाड़ियों ने भाग लिया। देश के पूर्वोत्तर असाम, बंगाल सहित अन्य राज्यों के खिलाड़ियों ने भाग लिया।
आयान श्रीवास्तव छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव एवं नीतू श्रीवास्तव के पुत्र हैं, बचपन से ही उनकी तीरंदाजी में उनकी रूचि रही है, स्कूल एवं जिला स्तर पर आयान ने पहले भी कई प्रतियोगितायें जीतीं हैं। आयान का प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ रहा। जैन इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंधक एवं प्राचार्य सहित शिक्षकगणों ने आयान के गोल्ड मेडल प्राप्त करने पर खुशी जाहिर की।