मुख्यमंत्री के सलाहकार माननीय प्रदीप शर्मा से मिले नवनियुक्त अरपा विकास प्राधिकरण के पदाधिकारी

  • प्रदीप शर्मा के साथ नवनियुक्त पदाधिकारीगण अरपा रिवाईवल प्लान की बैठक में शामिल हुए

बिलासपुर ! आज 31.10.2022 को माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सलाहकार माननीय प्रदीप शर्मा जी बिलासपुर मंथन गृह पहुंचे, जहां वे पूर्व निर्धारित अरपा रिवाईवल प्लान में शामिल हुए। बैठक से पूर्व मंथन सभागृह पहुंचकर अरपा विकास प्राधिकरण के नव नियुक्त पदाधिकारी उपाध्यक्ष अभय नारायण राय, सदस्य नरेन्द्र बोलर, महेश दुबे, श्रीमती आशा पाण्डेय उनसे मिले और उनका एवं माननीय मुख्यमंत्री जी का अपनी नियुक्ति के लिए आभार प्रकट किया। मुलाकात के पश्चात प्रदीप शर्मा नव नियुक्त पदाधिकारियों को लेकर बैठक में गये। उपस्थित अधिकारियों से औपचारिक परिचय कराया और आज की होने वाली बैठक में शामिल किया। अभय नारायण राय ने जानकारी देते हुए बताया कि आज की बैठक हम सभी की नियुक्ति के पहले से ही तय थी, जिसमें शामिल होने के लिए प्रदीप शर्मा जी पहुंचे थे।
इस बैठक में नगर निगम बिलासपुर आयुक्त श्री कुणाल दुदावत, जिला पंचायत सीईओ जयश्री जैन, माईनिंग अधिकारी दिनेश मिश्रा, अतिरिक्त जिलाधीश श्री कुरूवंशी, जल संसाधन विभाग के सिद्धीकी जी, जायसवाल जी, क्षेत्रीय पर्यावरण अधिकारी और अरपा रिवाईवल प्लान एवं स्मार्ट सिटी के सुरेश बरूआ उपस्थित थे।
अरपा रिवाईवल प्लान की अधिकारियों ने रिपोर्ट पेश की, वर्तमान में चल रहे कार्यों की समीक्षा हुई एवं आगे की कार्य योजनाओं पर प्रकाश डाला गया।
उक्ताशय की जानकारी प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *