छत्तीसगढ़ राज्य हज समिति में सदस्यों का नामांकन

रायपुर/ राज्य शासन द्वारा छत्तीसगढ़ हज समिति में सदस्यों का नामांकन किया गया है। इस संबंध में आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है। आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य हज समिति नियम के प्रावधानों के अनुसार छत्तीसगढ़ हज समिति में सदस्य के लिए श्री मोहम्मद असलम खान नयापारा रायपुर को नामांकित किया गया है। यह अधिसूचना 18 अक्टूबर 2022 से प्रभावशील मानी जाएगी।

इसी प्रकार एक अन्य अधिसूचना के अनुसार नियमों में निहित प्रावधान के अनुसार राज्य के स्थानीय निकाय के तीन सदस्यों को छत्तीसगढ़ राज्य हज समिति में नामांकित किया गया है। इनमें श्री इमरान खान पार्षद सदर वार्ड नगर पालिक निगम जगदलपुर जिला बस्तर, श्री अफरोज अंजुम एल्डरमेन नगर पालिक निगम रायपुर और श्री मोहम्मद इमरान पार्षद नगर पालिका परिषद अकलतरा जिला जांजगीर-चांपा शामिल है। इसके अलावा नियमों के प्रावधान के तहत ऐसे मुस्लिम स्वैच्छिक संस्था के प्रतिनिधियों से जो सार्वजनिक प्रशासकीय, वित्तीय, शैक्षणिक, सांस्कृतिक और सामाजिक क्षेत्र में कार्यरत् हो में से श्री अब्दुल रज्जाक खान मौदहापारा रायपुर को सदस्य नामांकित किया गया है। इन मनोनित सदस्यों का कार्यकाल राजपत्र में प्रकाशन तिथि से तीन वर्ष होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *