श्रीनगर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद के कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने के साथ ही जम्मू-कश्मीर कांग्रेस में इस्तीफों का दौर शुरू हो गया है| एक साथ पांच पूर्व मंत्रियों ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है|
कांग्रेस से इस्तीफा देने वालों में जीएम सरुरी, हाजी अब्दुल रशीद, मोहम्मद अमीन भट, गुलजार अहमद वानी और चौधरी मोहम्मद अकरम शामिल हैं. हालांकि, एक साथ दिए अपने इस्तीफे में इन पूर्व विधायकों ने इन्होंने अपने इस कदम के पीछे किसी कारण का जिक्र नहीं किया है| लेकिन गुलाम नबी आजाद के इस्तीफा देने के बाद इन पांचों पूर्व मंत्रियों के इस्तीफे के पीछे के कारण को स्पष्ट तौर पर समझा जा सकता है|
