रविन्द्र चौबे का एक दिवसीय बिलासपुर प्रवास

15 जुलाई को ऑल इण्डिया कराटे प्रतियोगिता 2022 का करेंगे उद्घाटन

प्रदेश के वरिष्ठ नेता कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे का 15 जुलाई को बिलासपुर प्रवास है, भाटापारा कृषि उपज मण्डी से दोपहर 2.30 बजे प्रस्थान कर सायं 4.00 छत्तीसगढ़ भवन पहुंचेंगे, कार्यकर्ताओं से भेंट मुलाकात कर सायं 5.00 बजे स्व.बी.आर.यादव स्मृति बहतराई स्टेडियम के इंडोर स्टेडियम में ऑल इंडिया कराटे प्रतियोगिता 2022 का उद्घाटन करेंगे, छत्तीसगढ़ कराटे एसोसिएशन द्वारा कराटे एसोसिएशन ऑफ इण्डिया के सहयोग से यह प्रतियोगिता आयोजित है, जिसमें 27 राज्यों के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।
उक्ताशय की जानकारी देते हुए प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय ने बताया कि उक्त उद्घाटन समारोह में रविन्द्र चौबे जी के साथ पर्यटन मंडल अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, महापौर रामशरण यादव, भिलाई विधायक देवेन्द्र यादव विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *