रायपुर/कांग्रेस नेता शीत श्रीवास पूर्व जिला – अध्यक्ष , पिछड़ा वर्ग विभाग कांग्रेस ने कलेक्टर बलौदाबाजार द्वारा नरेंद्र बंजारा को अनुविभागीय अधिकारी बनाये जाने पर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुये कहा 07 जुलाई के धरना प्रदर्शन में सैकड़ो लोगो के साथ कलेक्टर ऑफिस राजनांदगांव के सामने व राजभवन रायपुर के सामने अनिष्चित कालीन धरना में शामिल होकर नरेंद्र बंजारा को हटाने की मांग करेंगे, अपने सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ पिडिता श्रीमति आशा देवी साहू के जायज मांग को लेकर 07 जुलाई को क्लेक्टर ऑफिस राजनांदगांव व राजभवन रायपुर के सामने होने वाले धरना प्रदर्शन में शामिल होकर , नरेंद्र बंजारा को अनुविभागीय अधिकारी भाटापारा के पद से हटाए जाने की मांग करेंगे। कांग्रेस नेता व पूर्व जिला अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग विभाग कांग्रेस ने कहा कि इतने बड़े मुद्दा को प्रशासन मौन होकर क्यो देख – सुन रहा है ये समझ से बाहर हैं। हमारे यशस्वी मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी के राज में कानून का राज होने के बाद भी पिडिता को न्याय मिलने में देरी हो रहा है जिसका मैं घोर निंदा व विरोध करता हूँ , और नरेंद्र बंजारा को अनुविभागीय अधिकारी भाठापारा के पद से नही हटाते तब तक पिडिता श्री मति आशा देवी साहू के समर्थन में 07 जुलाई 2022 को 12 बजे से धरना प्रदर्शन में राजनांदगांव कलेक्टर ऑफिस के सामने एवँ राजभवन रायपुर के सामने दोनो जगह शामिल हो कर नरेंद्र बंजारा को हटाने की मांग , हमारे यशस्वी माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी व राज्यपाल सुश्री अनुसूइया उइके जी से करेंगे। जिसके लिये मैं अपने सभी समर्थकों व अपने कार्यकर्ताओं के साथ प्रदेश के सभी भाई बहनों से आग्रह करता हूँ। कि धरना प्रदर्शन में शामिल होकर हमारे बहन पिडिता श्रीमति आशा देवी साहू को न्याय दिलाये। ताकि भविष्य में कोई भी कलेक्टर गलत निर्णय न ले , अपने मर्यादा में ही निर्णय लेकर कार्य करे , जिससे हमारे सरकार का नाम प्रदेश का बाहर भी हो। शीत श्रीवास हमेशा पीड़ितों को न्याय दिलवाने में आगे रहते है , और न्याय मिलते तक अपना लड़ाई जारी रखता है।