वार्ड में विभिन्न सड़को का शिलान्यास व लोकार्पण कार्यक्रम हुआ

 

  • नवागांव वार्ड में चारों तरफ फैला सड़क का जाल,महापौर विजय देवांगन ने कहा पार्षद हाशमी के प्रयास से नवागांव विकास में आगे
धमतरी। नवागांव वार्ड में विभिन्न सड़को के शिलान्यास कार्यक्रम में पहुंचे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महापौर विजय देवांगन ने कहा कि नवागांव में चारों तरफ सड़को का जाल बिछ गया है, यह वार्ड पार्षद अवैश हाशमी और पूर्व पार्षद हबीबुन्निशा हाशमी के प्रयास से सम्भव हो पाया है। वार्ड के नाम के आगे भले ही गांव आता है, यहां मड़ई के आयोजन से ग्रामीण परम्परा जीवित है पर विकास की बात करे तो शहरी चकाचौंध वार्ड में स्पष्ट झलक रही है। ओव्हरहैड टैंक, गौठान का काम निर्माणाधीन है, हमर क्लिनिक बनने से स्वास्थ्य सुविधा भी बेहतर होगी, सड़क, नाली,पेयजल जैसी मुलभुत सुविधा भी लगातर बेहतर हो रही।
नवागांव वार्ड को देखकर यह अहसास होता है कि पार्षद के जुझारूपन से किस तरह वार्ड की तस्वीर बदली जा सकती है। विदित हो कि शिलान्यास व लोकार्पण कार्यक्रम  असलम भाटी घर के पास एवं उमंग चौक नवागांव वार्ड में हुआ। वार्ड में असलम भाटी घर से तोरण साहू घर तक सी सी रोड निर्माण कार्य, तोरण साहू घर से जाहिद मेटाडोर होते उमंग चौक तक सीसी नाली  निर्माण कार्य, हलचल पोल्ट्री से पूजा किराना तक सीसी नाली निर्माण कार्य का शिलान्यास और उमंग चौक में सामुदायिक भवन विस्तार, शीतला मंदिर के पास रोड का लोकार्पण हुआ। वार्ड पार्षद व नगर निगम जल विभाग अध्यक्ष अवैश हाशमी ने कहा कि वार्ड के लोगो के विश्वास पर खरा उतरने पूरा प्रयास जारी है। विकास कार्यो के लिए महापौर तथा वार्ड के लोगो का पूरा सहयोग मिलता है जिससे राह आसान हो जाती है। आगे भी और बेहतर काम करने कोशिश जारी रहेगी। इनके अलावा कार्यक्रम के अतिथि निगम एम आई सी मेम्बरगण राजेश ठाकुर,केंद्र कुमार पेंद्ररिया,पूर्व पार्षद हबीबुन्निसा ज़फ़र हाशमी और अंजुमन इस्लामिया कमेटी के पूर्व अध्यक्ष सैय्यद अशफाक अली हाशमी और निगम एम आई सी मेम्बर राजेश पाण्डेय ने वार्ड के लगभग 384 लोगो का पट्टा बनाने किए गए अभूतपूर्व कार्य के लिए और उन पट्टा वालों का आवास पास करवाने किए गए सराहनीय प्रयास के लिए पार्षद अवैश हाशमी की पीठ थपथपाई, कहा कि खुद की जमीन व मकान हर किसी का सपना होता है, इस सपने को पूरा करने अवैश हाशमी ने दिन रात एक कर दिया था, जिसका बेहतर परिणाम सामने आया है।
कार्यक्रम का संचालन नगर निगम जल विभाग अध्यक्ष एवं पार्षद अवैश हाशमी ने किया। इस अवसर पर अंजोर धुव,परमानन्द यादव,राकेश शर्मा,आमिर खान,धनराज कोसरे,शाहबुद्दीन,रेखु धुवंशी,सुरेंद्र कुमार,शैलेश सोना,गजानंद,गणेश कुमार,जाहिद अहमद खान,अयान हाशमी,अमर सिंह सलाम,सावित्री धुवंशी,सुखचंद बंजारे आदि वार्ड वासी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *