बिलासपुर / छ.ग.पर्यटन मंडल अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव एवं प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता अभय नारायण राय ने पहले 23 एवं पुनः 17 ट्रेनों को रद्ध करने पर संयुक्त से प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार और बिलासपुर रेलवे जोन के स्थानीय अधिकारी 40 – 40 ट्रेनों के रद्ध करने का फैसला लेकर जनता पर अत्याचार कर रहे हैं। यह फैसला बताता है कि पूरे देश में कोयला संकट खड़ा कर जनता की ट्रेनों को बंद कर कोयला ढोने का काम अपने मित्र आडानी और अंबानी के लिए काम कर रहे हैं। बिजली संकट के लिए पूरी तरह से केन्द्र सरकार जवाबदारी है और भुगतान छत्तीसगढ़ की जनता भुगत रही है। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्रेन बंद करने को लेकर पत्र लिखकर आपत्ति जताई थी और प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने रायपुर में कांग्रेसजनों के साथ मिलकर डी.आर.एम.कार्यालय का घेराव किया था। दबाव में 7 ट्रेनें प्रारम्भ की गई, लेकिन पुनः 17 ट्रेनें बंद कर दी गई। छत्तीसगढ़ के यात्रियों के साथ घोर अत्याचार है। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि कांग्रेस इस निर्णय का पूरजोर विरोध करेगी और एक बड़ा आंदोलन खड़ा किया जाएगा। कांग्रेस नेताओं ने प्रदेश 9 सांसदों के चुप्पी पर भी सवाल उठाये हैं, कांग्रेस नेताओं ने अरूण साव बिलासपुर सांसद सहित सभी सांसदों से यह मांग की है कि या तो ट्रेनों को पुनः चालू कराने की हिम्मत दिखाये या अपना इस्तीफा जनता को सौंप दे। रेलवे के अधिकारियों के घेराव के साथ-साथ सांसदों के निवास का भी घेराव किया जायेगा।