राज्य स्तरीय योगासन प्रतियोगिता का आयोजन 25 से 27 अप्रैल तक

रायपुर, 12 अप्रैल 2022/ छत्तीसगढ़ योग आयोग के द्वारा रायपुर के पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय योगासन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता इस माह के 25 अप्रैल से शुरू होकर 27 अप्रैल तक चलेगी। कार्यक्रम में 26 अप्रैल को विशेष सूर्य नमस्कार और अन्य योगाभ्यास कराए जाएंगे।
प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए लिंक- ीजजचेरूध्ध्वितउेण्हसमध्म्मगन्म3न्लगंबभ्क्4भ्क्। के माध्यम से पंजीयन किया जा सकता है। प्रतियोगिता में महिला और पुरुष श्रेणी में तीन आयु वर्ग तय हैं। प्रतिभागी 15 वर्ष से कम, 15 से 19 वर्ष और 19 से अधिक वर्ष के आयु वर्ग में भाग ले सकते हैं। प्रतियोगिता एकल और समूह दोनों वर्गो में होगी, जिसके लिए पृथक-पृथक पंजीयन करना होगा। समूह में भाग लेने के लिए एक समूह में 05 से 12  सदस्य भाग ले सकते हैं। इसके अतिरिक्त 26 अप्रैल को सूर्य नमस्कार और योगाभ्यास के लिए अलग से पंजीयन किया जा सकता है। पूर्व में आवेदन कर चुके प्रतिभागियों को दोबारा आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *