लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महापौर विजय देवांगन ने कहा नवागांव वार्ड का तेजी से विकास पार्षद हाशमी के प्रयासों का परिणाम

धमतरी – नगर निगम क्षेत्र में शहर के हर वार्डो का निरन्तर विकास महापौर विजय देवांगन के नेतृत्व हो रहा है। इसी कड़ी में नवागांव वार्ड में वार्ड पार्षद एवं जल विभाग अध्यक्ष अवैश हाशमी के प्रयासों से आज वार्ड में गुलाम कादिर घर से रूखमणी साहू घर तक सीसी रोड का लोकार्पण हुआ एवं गोल्डन रोड (गंगा तालाब से केनाल तक) में सी सी रोड निर्माण कार्य का और अंजुमन स्कूल चमन कोसरे घर से एवन साहू घर गंगा तालाब तक सीसी रोड निर्माण कार्य का शिलान्यास हुआ। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विजय देवांगन महापौर नगर पालिक निगम एवं अध्यक्षता अवैश हाशमी पार्षद एवं अध्यक्ष जल विभाग नगर पालिक निगम और विशिष्ट अतिथि सोमेश मेश्राम पार्षद एवं पूर्व पार्षद हबीबुन्निसा ज़फर हाशमी और वार्ड वासियों के द्वारा किया गया। बरसों से झुग्गी झोपड़ी में रह रही वार्ड की गीता मानिकपुरी का प्रधानमंत्री आवास का भवन अनुज्ञा महापौर के द्वारा दिया गया था। गीता मानिकपुरी की हार्दिक इच्छा थी कि उनके आवास बनाने की शुरुवात महापौर जी के शुभ हाथो से हो उनकी आग्रह को महापौर ने स्वीकार कर उनके आवास के लिए कुदाली चलाकर कार्य की शुरुवात किए जिसके लिए झुग्गी झोपड़ी में रहनेवाला परिवार ह्रदय से उनका आभार व्यक्त किया और उनके आंखो में खुशी के आसू आ गए।

15 फरवरी 2022 को हुए नवागांव वार्ड के लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रमों के मुख्य अतिथि महापौर विजय देवांगन ने कहा कि शहर का विकास करने में हम कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं हम सब मिलकर कार्य कर रहे हैं जिसका परिणाम है शहर का निरन्तर विकास हो रहा है। आपके नवागांव वार्ड में इन दो सालो मे 7- 8 बार हम लोग आ चुके हैं और हर बार विकास कार्य और वार्ड पार्षद और वार्ड वासियों की मांग पर हम यहां के साथ साथ शहर के हर वार्डो का विकास कर रहे हैं। आपने ऐसा पार्षद चुना है जो वार्ड की समस्याओं को निगम में प्रमुखता से सामने रखते है,उनके जुझारूपन का परिणाम है कि नवागांव वार्ड विकास पथ पर तेजी से अग्रसर है। शहर वासियों ने जो हमें आशीर्वाद दिया और जो हमे जिम्मेदारी सौंपी उस जिम्मेदारी को निभाने में हम हर संभव प्रयासरत है। नवागांव वार्ड का मुख्य मार्ग का डामरीकरण,साहू बस्ती में एवं गुलाम कादिर घर से रूखमणी साहू घर तक भव्य चौड़ा रोड का बनाया गया।

शासकीय मा.शाला से शीतला मंदिर होते उमंग चौक दिवस सोनवानी घर तक नाली निर्माण कार्य एवं उमंग चौक में महापौर निधि से सामुदायिक भवन का विस्तार, गौठान और विशाल ओवर हैंड टैंक निर्माण कार्य प्रगति पर है आपने जो पार्षद अवैश हाशमी को चुना जिनकी कार्यशैली 40 वार्डो में अलग है अपने वार्ड के विकास के लिए हमेशा संघर्षरत रहते है नवागांव वार्ड के विकास के लिए नगर पालिक निगम में प्रखर होकर प्रमुखता से बात रखते हैं और निरन्तर लगे रहते हैं उनकी कार्यशैली का परिणाम है नवागांव वार्ड का चौमुखी विकास हो रहा है।इन्होंने जो वार्ड की प्रमुख मांग गंगा तालाब का सौंदर्यीकरण एवं मुक्तिधाम का सौंदर्यीकरण,भारत ग्राउंड खेल मैदान सर्व सुविधायुक्त बनाने, उप स्वास्थ्य केन्द्र के लिए और राशन दुकान के लिए भवन एवं व्ययाम शाला(मल्टी जिम) भवन व्यायाम सामग्री सहित और नवागांव वार्ड केनाल में एक तरफ एन एच 30 एवं दूसरी तरफ हरफतराई जाने तक केनाल के कच्चे मार्ग पर डामरीकरण कर शहर के कच्चे वैकल्पिक बाईपास मार्ग को पक्का बनाया जाए जिससे लाईट मोटर व्हीकल कार जीप स्कार्पियो और मोटर साइकिल जाने के लिए और आसपास का गांव वाले को आने जाने में सुविधा मिलेगी जिसके लिए वैकल्पिक बाईपास मार्ग बनाने की मांग रखी है अभी चुनाव नहीं है और हम चुनावी वादा नहीं करने आए हैं बल्कि हमारे कार्यकाल के बचे तीन सालों में पार्षद हाशमी की मांगों को हर संभव पूरा करने का प्रयास करेंगे।अध्यक्षता कर रहे पार्षद एवं जल विभाग अध्यक्ष हाशमी ने वार्ड में हो रहे विकास के लिए अपने और वार्ड वासियों की तरफ से धन्यवाद किया और जो वार्ड की प्रमुख मांगो को महापौर ने तीन सालों में करने का आश्वस्त दिए उसके लिए भी आभार व्यक्त किया और आज जिन रोडो का शिलान्यास और लोकार्पण किया जिससे आज और आने वाले समय आने जाने वालों को रोड निर्माण से सुविधा होगी किसानों को वार्ड और शहर के नागरिकों को इस मार्ग की उबड़ खाबड़ और कीचड़ से लथपथ मार्ग से निजात मिलेगा बरसों से की जा रही मांग को स्वीकृति देकर आज रोड का लोकार्पण और शिलान्यास किया उसके लिए हम और हमारे वार्ड वासी आपका धन्यवाद कर आभार व्यक्त करते हैं।विशिष्ट अतिथि पार्षद सोमेश मेश्राम ने पार्षद हाशमी को 40 वार्डों में सबसे ज्यादा विकास करवाने वाला पार्षद कहां साथ ही महापौर विजय देवांगन के द्वारा शहर के हर वार्डो के निरन्तर विकास के लिए बधाई के पात्र हैं बताया और आज नवागांव वार्ड में हुए सी सी रोड लोकार्पण और शिलान्यास के लिए वार्ड वासियों को बधाई दिए इसी क्रम में विशिष्ट अतिथि पूर्व पार्षद हबीबुन्निसा ज़फ़र हाशमी ने वार्ड वासियों का धन्यवाद दिया और कहा आप सब लोग मेरे बच्चे का हमेशा साथ देते हो उसके हर संघर्षों और कार्यक्रमों में उसके एक बार बुलाने से आ जाते हो और मेरा बेटा भी वार्ड के विकास के लिए हमेशा समर्पित होकर कार्य करता है इसमें महापौर विजय देवांगन जी, सभापति अनुराग मसीह,आयुक्त एवं अधिकारी कर्मचारी उसका बहुत साथ देते ये मेरे लिए और हमारे नवागांव वार्ड वासियों के लिए बहुत खुशी की बात है।इस कार्यक्रम में इंजीनियर कमलेश ठाकुर,मनीष साहू,स्वाद गुल खान, ओहित यादव, रामनरायण और नवागांव वार्ड की रौशन बेगम,गीता मानिकपुरी,लक्ष्मी टंडन,सुकारो साहू,सुमित्रा यादव,सोहद्रा ध्रुव, बसीरन बी,पवित्रा यादव,लीला बाई साहू,पूर्णिमा यादव,सेवती साहू, उतरा बघेल,कमल बघेल,मोहम्मद अली,संजू साहू,मोहम्मद नवाब, बबला साहू,राजेश साहू, सकून सोनी,भगवती साहू,बिरजा साहू,रूखमणी साहू,पूर्णिमा साहू,प्रीति मानिकपुरी, राही साहू,प्रीति मानिकपुरी, शत्रुघन मानिकपुरी, बेदू बाई साहू,रेशमा मानिकपुरी,नीलू साहू,गीता साहू, अशरीफुननिशा,शेख नदीम,पांचों बाई साहू,उर्वशी साहू, गुड़न बी,त्रिवेणी बाई कंवर,गीता निर्मलकर,यास्मीन,इशरत बेगम,सरस्वती पटेल, कीर्ति बाई साहू,मोहम्मद एजाजुद्दीन,मुनीजा बेगम,संजीदा परवीन, मोहम्मद ख़ान,उमा साहू,प्रकाश साहू आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *