उच्च स्तरीय जलघर का शिलान्यास महापौर के निर्देश पर पूर्व पार्षद हबीबुन्निसा ज़फ़र हाशमी, जल विभाग अध्यक्ष अवैश हाशमी और वार्ड वासियों के हाथों हुआ

धमतरी – जल समस्या से लोगो को विशाल ओव्हरहेड टैंक बड़ी राहत देगा, नवागांव वार्ड समेत आसपास भरपूर पानी उपलब्ध कराने वाले कार्य ओव्हर हेड टैंक निर्माण का आगाज हो गया है, इससे लोगो मे खुशी है। शहर के नवागांव वार्ड में पानी की बहुत समस्या थी। वार्ड में जब लगभग 400- 500 भागीरथी नल कनेक्शन लगे चार पांच साल हो गए थे।उसके बावजूद उसमें चार – पांच बूंद भी पानी नहीं आ रहा था तब वार्ड पार्षद रहते हुए हबीबुन्निसा हाशमी ने वार्ड की पानी समस्या को गम्भीरता से लिया और इन 400-500 परिवार के नलों में पानी पहुंचे इसके लिए लगातार संघर्ष एवं आंदोलन किए और प्रयास कर जालमपुर की बड़ी पानी टंकी से नवागांव वार्ड के पाईप लाईन को जोड़कर जगह जगह जमीन खोदवाकर पूरी पाईप लाईन में छड़ डलवाकर क्लियर सफाई करवाए फिर भी इन चार – पांच सौ नलों में पानी नहीं आया। उसके बावजूद उन्होंने प्रयास जारी रखा और बठेना वार्ड के भी विशाल ओवर हैंड टैंक का पानी को नवागांव वार्ड में लाने के प्रयास में लग गए और निगम से पाईप लाईन स्वीकृति करवाए और सिहावा चौक से प्रखर कार्यालय के सामने सभांकर गली तक नया पाईप लाईन बिछवाकर नवागांव वार्ड पानी लाने का प्रयास किए उसमें भी सफलता नहीं मिली मगर एक फायदा ये हुआ कि औधोगिक वार्ड के संभाकर गली एरिया में रहने वालों को पर्याप्त पानी मिलने लगा। जब जालमपुर और बठेना वार्ड के पानी टंकियों से नवागांव वार्ड के चार- पांच सौ नल कनेक्शनों में पानी नहीं पहुंचा तो पार्षद रहते हुए हबीबुन्निसा हाशमी ने नवागांव वार्ड में विशाल ओवर हैंड टैंक निर्माण की मांग मंत्रियों के समक्ष रख ज्ञापन सौंपा और लगातार संघर्ष जारी रखा। उस समय तत्काल समस्या का समाधान करवाने नवागांव वार्ड में दो तीन जगह बोर खनन करवाये और इसमें मोटर पंप लगवाकर इन्हे नए पाईप लाईन से जोड़वाये और सभी पुराने पाईप में भी लगे कनेक्शनों को नए पाईप लाईन में जोड़वाए जिससे वार्ड के पुराने नल कनेक्शन और भागीरथी नल कनेक्शन वाले 400-500 परिवारों के यहां पर्याप्त मात्रा में पेयजल सुचारू रूप से मिलने लगा। मगर मोटर पंप खराब होने पर या बिजली की समस्या होने पर वार्ड वासियों में पानी के लिए अफरा तफरी मच जाता है इन समस्याओं के समाधान के लिए एवं वर्तमान और भविष्य में वार्डवासियों को और आसपास के वार्डो में भी सुचारू रूप से पेयजल मिलता रहे इसके लिए पूर्व पार्षद हबीबुन्निसा ज़फ़र हाशमी और वर्तमान पार्षद एवं नगर पालिक निगम जल विभाग अध्यक्ष अवैश हाशमी ने महापौर,प्रभारी मंत्री,नगरीय प्रशासन मंत्री और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात रख ज्ञापन सौंपा। हाशमी के लगातार संघर्ष और सराहनीय प्रयास का नतीजा है कि नवागांव वार्ड में उच्च स्तरीय जलघर (विशाल ओवर हैंड टैंक)की मंजूरी महापौर विजय देवांगन,आयुक्त,सभापति अनुराग मसीह नगर पालिक निगम द्वारा दी गई। जिसकी स्वीकृति छत्तीसगढ़ शासन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया ने दिये।

जिस पर नवागांव वार्ड में उच्च स्तरीय पानी टंकी (विशाल ओवर हैंड टैंक)निर्माण कार्य नवागांव वार्ड में शुरू किया गया।जिसका शिलान्यास महापौर विजय देवांगन के निर्देश पर नवागांव वार्ड की पूर्व पार्षद हबीबुन्निसा ज़फ़र हाशमी एवं वर्तमान पार्षद और धमतरी नगर पालिक निगम जल विभाग अध्यक्ष अवैश हाशमी एवं वार्ड वासियों द्वारा किया गया।नवागांव वार्ड में उच्च स्तरीय पानी टंकी बनने से नवागांव वार्ड के साथ- साथ आसपास के चार- पांच वार्डों में पानी की समस्या से निजात मिलेगा और नवागांव वार्ड के साथ साथ आसपास के चार पांच वार्डो में पर्याप्त मात्रा में सुचारू रूप से पेयजल उपलब्ध होगा। इसके लिए वार्ड वासियों ने मुख्यमंत्री मान.भूपेश बघेल जी का,नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया जी का एवं छत्तीसगढ़ शासन और महापौर विजय देवांगन का एवं कलेक्टर पी एस एल्मा का और आयुक्त मनीष मिश्रा का एवं सभापति अनुराग मसीह का एवं पूर्व पार्षद हबिबुन्निसा ज़फ़र हाशमी और नवागांव वार्ड पार्षद एवं नगर निगम जल विभाग अध्यक्ष अवैश हाशमी और धमतरी नगर पालिक निगम का धन्यवाद कर आभार व्यक्त किया।शिलायास कार्यक्रम में सैय्यद ज़फ़र अली हाशमी, शकील अहमद गुड्डा,गीता मानिकपुरी,सकून सोनी,कला बाई साहू, बेद बाई साहू,अनीता साहू, गणेशी साहू, गोदावरी साहू, नीरा साहू, चित्ररेखा साहू, अयान अज़हान हाशमी,सोनू नवरंग आदि वार्डवासी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *