करतारपुर कॉरिडोर को लेकर बाघा और अटारी में पहले बैठक हो चुकी
दिल्ली।जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 के हटाए जाने के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के बीच करतारपुर कॉरिडॉर को लेकर बैठक की खबर है। विदेश मंत्रालय के हवाले से खबर है कि
करतारपुर कॉरिडोर को लेकर भारत और पाकिस्तान के प्रतिनिधिन तीसरी बार बातचीत करने जा रहे है। करतारपुर कॉरिडॉर के बनने से लाखों तीर्थयात्रियों को पवित्र करतारपुर गुरुद्वारे में दर्शन कर सकेंगे। करतारपुर कॉरिडोर को लेकर इस साल वाघा में जुलाई में भी बैठक हुई थी। बाघा के पहले अटारी में पहले चरण की बैठक हुई थी।