-
- सती प्रथा के महिमामंडन के आरोपी पर फैसला आज ,रूप कंवर सती कांड में 11 आरोपी हो चुके हैं बरी, 8 आरोपियों पर फैसला
सती प्रथा के महिमामंडन के आरोप में जेल में बंद आरोपियों पर 32 साल बाद आज फ़ैसला सुनाया जायेगा। सती निवारण कोर्ट जयपुर में इस मामले की 32 साल से सुनवाई हो रही है जिसमें 11 आरोपी बरी हो चुके हैं. आठ आरोपियों पर फैसला आज होना है
राजस्थान के रूप कंवर सती कांड में 32 साल बाद फैसला आने वाला है. इस मामले में आठ आरोपियों पर सती प्रथा के महिमामंडन का आरोप है.
देशभर में तहलका मचाने वाले इस पूरे मामले में पुलिस ने 39 लोगों पर केस दर्ज किया था. इसमें से कुछ लोगों की मौत हो गई और कुछ लोग बरी हो गए. 8 आरोपियों को लेकर राजस्थान सरकार और आरोपियों के वकील के बीच बहस पूरी हो गई. अब 32 साल बाद विशेष कोर्ट फैसला सुनाएगा. मामले में आठ आरोपी श्रवण सिंह, महेंद्र सिंह, निहाल सिंह, जितेंद्र सिंह, उदय सिंह, नारायण सिंह, भंवर सिंह और दशरथ सिंह हैं.