दसवीं बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित…प्रावीण्य सूची जारी नहीं करने का लिया निर्णय

रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की दसवीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम बुधवार को घोषित किए गए हैं। इस वर्ष रिजल्ट 100 प्रतिशत रहा। इस वर्ष आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर परीक्षा परिणाम घोषित किए गए हैं। अतः मंडल की ओर से प्रावीण्य सूची जारी नहीं करने का निर्णय लिया गया है। साथ ही पुनर्गणना और पुनर्मूल्यांकन का प्रावधान भी इस परीक्षा में समाप्त किया गया है। जो परीक्षार्थी परिणाम से असंतुष्ट होंगे उन्हें आगामी परीक्षा में श्रेणी सुधार के लिए सम्मिलित होने की पात्रता होगी। उत्तीर्ण परीक्षार्थियों में 446393 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। ये कुल घोषित परिणाम का 96.81 प्रतिशत है। द्वितीय श्रेणी में 9024 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए, जो कुल सम्मिलित परीक्षार्थियों का 1.96 प्रतिशत और तृतीय श्रेणी में 5676 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं, जो कुल सम्मिलित परीक्षार्थियों का 1.23 प्रतिशत है। प्रथम श्रेणी में 95.66 प्रतिशत, द्वितीय श्रेणी में 2.65 प्रतिशत और तृतीय श्रेणी में 1.68 प्रतिशत बालक परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। इसी प्रकार प्रथम श्रेणी में 97.90 प्रतिशत, द्वितीय श्रेणी में 1.30 प्रतिशत और तृतीय श्रेणी में 0.80 प्रतिशत बालिकाएं उत्तीर्ण हुई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *