रायपुर, 11 फरवरी 2021/खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री अमरजीत भगत ने आज मैनपाट के रोपाखार जलाशय के पास 12 से 14 फरवरी तक आयोजित मैनपाट महोत्सव की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों से बैठक व्यवस्था, पार्किंग, प्रवेश द्वार, हेलीपेड, साफ-सफाई, पेयजल व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य तैयारियों के संबंध में विस्तार से जानकारी ली और महोत्सव के सफल आयोजन के लिए पूरी तरह से सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने महोत्सव के लिए की जा रही तैयारियों का निरीक्षण किया तथा अब तक की तैयारियों पर संतुष्टि जताई।