प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक को गंवानी पड़ी अपनी जान…..दूसरी घटना में एक युवक ने मामूली विवाद पर दोस्त को चाकू से किया घायल

प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक को गंवानी पड़ी अपनी जान

रायपुर/राजधानी रायपुर में आज सुबह प्रेम प्रसंग विवाद के चलते हुई चाकू बाजी में एक युवक की मौत हो गई है। मृतक युवक का नाम एम साईं था, जो खमतराई इलाके का रहने वाला था।
मिली जानकारी के मुताबिक मृतक एम साईं का मोहल्ले की ही एक लड़की के साथ प्रेम संबंध था और आरोपी कोच्चि नामक युवक भी उसी लड़की से प्रेम करता था। इसी बात को लेकर दोनों में आये दिन विवाद भी होता रहता था। आज सुबह जब मृतक एम साईं लड़की के साथ घूम रहा था, उस दौरान आरोपी युवक वहां पहुंचा और मृतक से विवाद करने लगा। विवाद के दौरान आरोपी ने अपने पास रखे चाकू से एम साईं के शरीर पर ताबड़तोड़ वार कर उसकी हत्या कर दी। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है और जांच जारी है।

दूसरी घटना में एक युवक ने मामूली विवाद पर दोस्त को चाकू से किया घायल

वहीं दूसरा मामला रायपुर के ही डीडीनगर थाना क्षेत्र के डंगनिया का है। यहां एक युवक ने विवाद के बाद दूसरे पर चाकू से जानलेवा हमला किया है। युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। युवक पर किया गया हमला कितना भयानक था यह इसी बात से समझा जा सकता है कि चाकू हत्थे के पास से टूटकर पूरा उसके पेट के अंदर हीं फंस गया। जिसके बाद देर रात ऑपरेशन कर चाकू को पेट से बाहर निकाला गया। मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास का अपराध दर्ज किया है।

पुरानी बस्ती थाना सीएसपी मनोज ध्रुव ने बताया कि रात 8 बजे के आसपास डगनिया तालाब के पास पहले से ही एक दूसरे से परिचित युगल किशोर साहू और आकाश राजपूत के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो रहा था। इसी दौरान युगल ने अपने पास से चाकू निकालकर आकाश राजपूत के पेट पर वार कर दिया। आकाश को अस्पताल में एडमिट किया गया है। फिलहाल उसकी स्थिति ठीक है। इस घटना के बाद से आरोपी युगल किशोर साहू फरार है जिसकी तलाश में पुलिस जूंटी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *