धमतरी मोबाइल दुकान के चोर को पकड़ने के लिये पुलिस को मिला अहम सुराग

धमतरी/22दिसंबर2020। मोबाइल दुकान में चोरी के मामले में पुलिस को मजबूत साक्ष्य मिला है, चोर किस रास्ते से आए और किस तरफ फरार हुये, यह पता चल गया है। वहीं रायपुर के रेलवे स्टेशन में भी चोरों को देखे जाने की खबर है। ज्ञात हो कि रविवार की सुबह शहर में यह खबर जंगल में आग की तरह फैल गई थी जब पता चला था कि पुराना बस स्टैंड के पास हाइवे में स्थित विकास मोबाइल दुकान में चोरी की घटना हो गई है। इस घटना की खबर के बाद मौके पर एसपी बीपी राजभानू, एएसपी मनीषा ठाकुर, कोतवाली थाना प्रभारी नवनीत पाटिल व अन्य स्टाफ पहुंच गए थे। पश्चात एएसपी मनीषा ठाकुर के निर्देशन में चोरों को पकड़ने तीन टीमों का गठन किया गया। बल्कि टीम चोरों को पकड़ने रवाना भी हो गई है। दूसरी ओर पुलिस सूत्रों की मानें तो पुलिस को इस मामले में अहम सुराग मिल गया है, जिससे पुलिस को आगे का रास्ता साफ नजर आ रहा है। हालांकि दुकान से वीडियो फुटेज मिलने से यह तो पता चल गया था कि वहां कितने चोर है, मौजूद थे। मगर वह लोग किस तरफ से आये और किस तरफ फरार हुये, पता नहीं चल पा रहा था। मगर अब पुलिस को यह पता चलने में भी कामयाबी मिल गई है।

बताया जा रहा है कि मोबाइल दुकान के चोर बस के माध्यम से सुबह-सुबह जगदलपुर की ओर से आए थे, जो बस स्टैंड में उतरे। वहां से फिर मोबाइल दुकान आकर वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गये। खासबात आरोपी चोरों को रायपुर के रेलवे स्टेशन में भी देखे जाने की चर्चा है। जिनकी तस्वीर वहां के कैमरे में भी कैद हुई है। वहां से ट्रेन के जरिए चोर आगे फ़रार हुये हैं। बहरहाल पुलिस को यदि इतने अहम साक्ष्य मिल गये है तो अच्छी बात है, जिससे अब उन्हें पकड़ने में पुलिस जल्द कामयाब हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *