
रायपुर -छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत परसों 22 तारीख को अपने विधानसभा क्षेत्र सीतापुर के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान विभिन्न आयोजनों में शामिल होंगे। प्राप्त जानकारी के मुताबिक वे इस दौरान सीतापुर विधानसभा क्षेत्र मे स्थित मंगरैलगढ़ मंदिर एवं अंबिकापुर के महामाया मंदिर के दर्शन कर पूजा अर्चना करेंगे। साथ ही सीतापुर क्षेत्र के बनेया में नवनिर्मित वेयर हाउस का लोकार्पण भी करेंगे।
मंत्री अमरजीत भगत तय कार्यक्रमों के अतिरिक्त लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं और केंद्र सरकार की योजनाओं का जायजा भी लेते हैं। वे छत्तीसगढ़ के सतत सक्रिय नेताओं में से एक हैं, कोरोना काल में लॉकडाउन के दौरान भी उन्होंने वर्चुअल माध्यम से लोगों से मुलाकात की थी।