एनबीटी न्यूज, हापुड़ : बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के उपैड़ा गांव निवासी एक व्यक्ति के बाग में आम के पेड़ से लटका बुजुर्ग का शव मिला। उसकी पहचान शहापुर जट्ट गांव निवासी रमेश (65) के तौर पर हुई, जो शनिवार सुबह घर से निकला था। देर रात तक घर न लौटने पर परिजनों ने तलाश शुरू की, लेकिन कोई सुराग नहीं लग सका। रविवार दोपहर उपैड़ा गांव निवासी एक व्यक्ति के बाग में कुछ ग्रामीणों ने आम के पेड़ से बुजुर्ग का शव लटका देखा। बाबूगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक उत्तम सिंह राठौर ने बताया कि शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
Source: Uttarpradesh