एनबीटी न्यूज, गाजियाबाद
चीन में कोरोना वायरस ने कहर क्या बरपाया, भारत के बच्चों की मुस्कान ही महंगी हो गई। वायरस के चलते देश में चीन के खिलौने आने बंद हो गए हैं। जो खिलौने स्टॉक में हैं, उनके दाम बढ़ गए हैं। इसका असर भारतीय खिलौनों के दाम पर भी पड़ा है और वह महंगे बिक रहे हैं।
चीनी खिलौने ही हैं बच्चों की पसंद
खिलौनों के बाजार में चीन का पूरी तरह से दबदबा है। डिमांड ज्यादा होने के कारण शहर के घंटाघर, तुराबनगर, रमतेराम रोड, बजरिया, मालीवाड़ा आदि बाजारों के साथ ही कॉलोनियों की दुकानें भी चीन के खिलौनों से भरी रहती हैं। दुकानदारों के अनुसार भारतीय खिलौनों के दाम अधिक होने व उनमें समय के हिसाब से परिवर्तन न होने से बच्चे उन्हें कम ही पसंद करते हैं।
पुराने स्टॉक से ही चल रहा काम
दुकानदारों का कहना है कि कोरोना वायरस फैलने के बाद चीन से खिलौने नहीं आ रहे हैं। अब जो स्टॉक में जो खिलौने बचे हैं, उनसे ही काम चलाया जा रहा है। दुकानदारों का कहना है कि इसके रेट भी बढ़े हुए हैं। हालांकि, दिल्ली में अभी चाइनीज खिलौनों का स्टॉक है, लेकिन यह स्थिति कुछ समय और बनी रही तो दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है।
दाम बढ़ने के साथ बिक्री पर भी पड़ा असर
कोरोना वायरस के चलते खिलौने के दाम तो बढ़े ही हैं, साथ ही उनकी बिक्री भी कम हो गई है। दुकानदारों का दावा है कि उनकी बिक्री 30 प्रतिशत तक घट गई है। चाइनीज खिलौनों के दाम में 30 से 50 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो गई है। वहीं, ग्राहक खरीदारी से पहले यह तसल्ली जरूर करते हैं कि खिलौना कहीं कोरोना वायरस फैलने के बाद तो नहीं मंगाया गया है। उन्हें संतुष्ट करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है।
कोरोना वायरस के चलते चीनी खिलौनों के दाम 30 से 50 प्रतिशत तक बढ़ गए हैं। ऐसे में बहुत से ग्राहक खिलौने खरीदे बिना ही चले जाते हैं। इसका असर बिक्री पर पड़ रहा है। ऐसा ही हाल रहा तो आने वाले समय में बिक्री और कम हो सकती है। – लोकेश
चीन से कोई भी माल न आने से खिलौने भी नहीं आ रहे हैं। दिल्ली में जो स्टॉक है, उसके दाम बढ़ गए हैं। ग्राहक बढ़े दाम देने को तैयार नहीं हैं। इससे दिक्कत दुकानदारों को ही हो रही है, क्योंकि बिक्री घट गई है। ऐसे में रेट बढ़ने का नुकसान हो रहा है। – प्रवीण
कोरोना वायरस का दाम पर असर
खिलौने पहले अब
सॉफ्ट टॉयज 50-400 रुपये 70-600 रुपये
इलेक्ट्रॉनिक टॉयज 60-1000 रुपये 80-1300 रुपये
टैडी बियर 50-500 रुपये 70-700 रुपये
गुड़िया 70-350 रुपये 90-500 रुपये
गन 55-450 रुपये 70-600 रुपये
Source: Uttarpradesh