B- 4 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
B
Bएनबीटी न्यूज, हापुड़B
देहात थाना क्षेत्र के ग्रीन पार्क कॉलोनी में फ्लैट निर्माण का विरोध कर कुछ दबंगों ने ठेकेदार व राजमिस्त्री पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने 2 नामजद समेत 4 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
मोहल्ला शिवनदर निवासी राजकुमार ने बताया कि वह मकान निर्माण कार्य की ठेकेदारी का काम करता है। 18 फरवरी को वह राजमिस्त्री कपिल के साथ ग्रीन पार्क कॉलोनी में फ्लैट निर्माण कार्य करा रहा था। इस दौरान कुछ लोगों ने फ्लैट निर्माण कार्य का विरोध करते हुए पीड़ित व राजमिस्त्री के साथ मारपीट कर दी। मारपीट में पीड़ित व राजमिस्त्री घायल हो गए। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। थाना देहात प्रभारी निरीक्षक राजेश भारती ने बताया कि तहरीर के आधार पर बैंक कॉलोनी निवासी अजय, सुभाष व चार अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
Source: Uttarpradesh