नगर संवाददाता, गाजियाबाद
नगर आयुक्त दिनेश चंद्र सिंह ने रविवार को टेंडर कमिटी के सदस्यों को बुलाकर 161 करोड़ रुपये के विकास कार्यों के टेंडर फाइनल कर दिए। सभी विकास कार्यों के वर्क ऑर्डर जल्दी ही जारी होंगे। संभावना है कि अगले महीने से शहर में विकास कार्य गति पकड़ेंगे।
निगम बोर्ड की 17 फरवरी को हुई बोर्ड की बैठक में शहर में ठप पड़े विकास कार्यों का मुद्दा उठा था। मेयर आशा शर्मा ने विकास कार्य शुरू नहीं होने के मामले में निगम अफसरों से जवाब तलब किया था। इसका असर अब दिखाई दिया है। नगर आयुक्त दिनेश चंद्र सिंह ने रविवार को नगर निगम ऑफिस खुलवाया। टेंडर कमिटी में शामिल सभी अफसरों को ऑफिस बुलाया गया, उनसे हाल ही में मांगे गए टेंडरों को स्वीकृत कराने के लिए पत्रावलियों पर हस्ताक्षर कराए गए।
161 करोड़ रुपये के होंगे विकास कार्य
नगर आयुक्त दिनेश चंद्र सिंह ने बताया कि वॉर्ड कोटे के हाल ही में मांगे गए सभी करीब 60 करोड़ रुपये के टेंडर स्वीकृत कर दिए गए हैं। नगर निगम के चीफ इंजीनियर मोइनुद्दीन खां ने बताया कि 14वें वित्त आयोग और अवस्थापना निधि के 101 करोड़ रुपये के विकास कार्यों को भी नगर आयुक्त ने स्वीकृत कर दिया है। सभी 161 करोड़ रुपये के विकास कार्य मार्च से शुरू हो जाएंगे। तय समय सीमा के अंदर इन कार्यों को पूरा किया जाएगा।
Source: Uttarpradesh