जब्त लाइसेंस बहाल कराने के लिए देना होगा शॉर्ट फिल्म देखने का सर्टिफिकेट

Bनगर संवाददाता, गाजियाबाद

B

ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर लगाम कसने के लिए डीएम नया तरीका अपनाने वाले हैं। इसके तहत ट्रैफिक नियमों से जुड़ी शॉर्ट फिल्मों देखने के बाद ही जब्त लाइसेंस बहाल किया जाएगा। डीएम डॉ. अजय शंकर पांडेय ने बताया कि शहर के मल्टिप्लेक्स, सिनेमा हॉल आदि में ट्रैफिक नियमों का पालन करने के लिए शॉर्ट फिल्म दिखाई जाएंगी। प्रभावित व्यक्ति को अपना लाइसेंस बहाल कराने के लिए फिल्म देखने का प्रमाणपत्र देना होगा। इसके बाद संबंधित व्यक्ति का डीएल बहाल किया जाएगा। इसे लागू करने की प्रक्रिया चल रही है। डीएम कहना है कि एक अप्रैल 2019 से 31 जनवरी 2020 तक बिना हेलमेट के 7567 और बिना सीट बेल्ट लगाए 6118 चालान किए गए। ऐसे ही मामलों में 199 चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस आरटीओ विभाग ने निलंबित कर दिए हैं। लोगों को जागरूक करने के लिए ही इस नियम को जुड़वाने का प्रयास किया जा रहा है।

Source: Uttarpradesh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *