B- संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर फर्म को किया जाएगा ब्लैकलिस्टB
नगर संवाददाता, गाजियाबाद:
शहर में ठप पड़े विकास कार्य को लेकर अब नगर निगम एक्शन में आ गया। निगम ने अब इस मामले में लापरवाही का ठीकरा ठेकेदारों पर फोड़ दिया। निगम अब वर्क ऑर्डर जारी होने के बाद भी वार्डों में विकास कार्य नहीं करने वाले 33 ठेकेदारों को कारण बताओ नोटिस जारी करेगा। संतोषजनक उत्तर नहीं मिलने पर इनकी फर्म को ब्लैकलिस्ट किया जाएगा।
हाल ही में 17 फरवरी को हुई बोर्ड की बैठक में ठप चल रहे विकास कार्यों को लेकर मेयर आशा शर्मा ने अफसरों की क्लास ली थी। मेयर का तर्क था कि जब वर्क ऑर्डर जारी कर दिए गए तो भी वॉर्डों में विकास कार्य क्यों नहीं हो रहे? हालांकि बोर्ड की बैठक में अन्य मुद्दों को लेकर हुए हंगामे के बाद यह बात दब गई, लेकिन निगम मेयर की ओर से उठाए गए मसले को लेकर गंभीर हो गया है। इसी के चलते नगर आयुक्त दिनेश चंद्र सिंह ने वर्क ऑर्डर जारी होने के बाद भी कार्य शुरू नहीं करने के मामले में लापरवाह ठेकेदारों की सूची तैयार करने के लिए कहा था। चीफ इंजीनियर मोइनुद्दीन खां ने बताया कि 33 ऐसे ठेकेदार पाए गए, जिन्हें एक से चार महीने पहले वार्डों में विकास कार्य शुरू करने के लिए वर्क ऑर्डर जारी कर दिया गया, लेकिन उन्होंने इसे शुरू नहीं किया। ऐसे सभी 33 ठेकेदारों को कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा। जवाब संतोषजनक नहीं पाए जाने पर इनको ब्लैकलिस्ट करने की कार्रवाई की जाएगी।
Source: Uttarpradesh